जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भंडरा थाना क्षेत्र के मसमानो गांव निवासी सुकरा उरांव का 8 वर्षीय पुत्र प्रिंस उरांव (छात्र – यूकेजी, सेंट मेरी पब्लिक स्कूल, पलमी) के साथ स्कूल की शिक्षिका द्वारा बेरहमी से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। घटना में बच्चे का हाथ-पैर टूट गया। परिजनों की शिकायत पर भंडरा थाना पुलिस ने शिक्षिका और स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
कैसे हुई घटना?
परिजनों के अनुसार प्रिंस उरांव सेंट मेरी पब्लिक स्कूल पलमी (भंडरा) के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता है। परिजनों के मुताबिक, 20 अगस्त 2025 को करीब 11:30 बजे स्कूल की शिक्षिका कांति किरण किंडो ने छात्र को अपने कार्यालय में बुलाया। आरोप है कि शिक्षिका ने हॉस्टल के खाने की शिकायत परिजनों तक पहुँचाने का आरोप लगाते हुए बच्चे को डंडे से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान प्रिंस उरांव का बायां हाथ की अंगुली टूट गई, दाहिने पैर की एड़ी और तलवे पर गंभीर चोटें आईं, तथा पैर में सूजन हो गया। बेरहम पिटाई से डरे-सहमे प्रिंस उरांव किसी तरह स्कूल से भागकर घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना बताई।
परिजनों का आरोप
परिजनों ने बताया अगले दिन 21 अगस्त को परिजन बच्चे को लेकर स्कूल पहुंचे तो प्रिंसिपल जय यीशु मिंज और शिक्षिका कांति किरण किंडो ने न केवल बच्चों की बात सुनने से इनकार किया बल्कि परिजनों से भी अभद्र व्यवहार किया।
इलाज और मेडिकल रिपोर्ट
घायल बच्चे का इलाज पहले सीएचसी भंडरा में कराया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे लोहरदगा रेफर किया। वहां एक्स-रे जांच में हाथ-पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। फिलहाल बच्चे का इलाज अमृत केसर हॉस्पिटल लोहरदगा में चल रहा है, जहाँ हाथ-पैर पर प्लास्टर चढ़ाया गया है।
पुलिस कार्रवाई
बच्चे के पिता सुकरा उरांव ने भंडरा थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर स्कूल प्रिंसिपल जय यीशु मिंज और शिक्षिका कांति किरण किंडो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि आवेदन के आधार पर भंडरा थाना कांड संख्या 58/2025 दर्ज किया गया है।