जोहार हिंदुस्तान | व्यवहार न्यायालय लोहरदगा परिसर स्थित पीडीजे कार्यालय कक्ष में मोटर एक्सीडेंट क्लेम केस, राष्ट्रीय लोक अदालत और स्पेशल लोक अदालत को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) लोहरदगा, राजकमल मिश्रा ने की।
बैठक में डालसा सचिव राजेश कुमार, प्रमोद कुमार पुजारी, अधिवक्ता जे.पी.एन. सिन्हा, कुमार चंद्रशेखर, पंकज कुमार अग्रवाल, राकेश अखौरी, सी.पी. पाठक समेत इंश्योरेंस कंपनी के अधिवक्ता मौजूद रहे।
दो महत्वपूर्ण आयोजन तय
30 अगस्त 2025 : स्पेशल लोक अदालत
13 सितंबर 2025 : राष्ट्रीय लोक अदालत
बैठक में दोनों ही आयोजनों के सफल संचालन को लेकर रणनीति बनाई गई। विशेष रूप से बीमा दावों (Motor Accident Claim Cases) से जुड़े मामलों का लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण कराने पर जोर दिया गया।
मध्यस्थों के साथ पूर्व बैठक
इससे पहले 19 अगस्त 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार लोहरदगा के कार्यालय कक्ष में डालसा सचिव राजेश कुमार ने मध्यस्थों के साथ बैठक की थी। इसमें उन्होंने 1 जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक चल रहे “Mediation for the Nation” अभियान, राष्ट्रीय लोक अदालत और स्पेशल लोक अदालत की तैयारियों पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि न्यायालय द्वारा चुने गए सुलहनीय योग्य मामलों में मध्यस्थों को समझौता कराकर निष्पादन सुनिश्चित करना होगा।
उद्देश्य और अपील
लोक अदालत के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण हो सके।
इससे न्यायालय का समय, पक्षकारों का पैसा और श्रम तीनों की बचत होगी।
सभी मध्यस्थों से अपील की गई कि वे अपनी भूमिका सक्रियता से निभाएं।
बैठक में उपस्थित मध्यस्थ
हेमंत कुमार सिन्हा, प्रवीण भारती, लाल दीपक कुमार, लाल धर्मेंद्र देव, कुमार चंद्रशेखर, वाई.के. प्रसाद, मोमिना खातून, सुरीला देवी, पवन कुमार और बुधनाथ साहू मौजूद रहे।