जोहार हिंदुस्तान | पटना : बिहार चुनावी साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा तेज हो गया है। आज शुक्रवार को पीएम मोदी एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। यह बीते पौने तीन महीने में उनका चौथा दौरा है।
प्रधानमंत्री मोदी आज गया और बेगूसराय के दौरे पर रहेंगे। बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर में वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे और करीब 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे।
पीएम मोदी का कार्यक्रम
गया में आयोजित जनसभा से राज्य को कई योजनाओं की सौगात देंगे।
बेगूसराय में 15 मिनट रुककर औंटा-सिमरिया 6 लेन पुल का उद्घाटन करेंगे।
गया से ही वर्चुअल माध्यम से अमृत भारत एक्सप्रेस और बुद्धिस्ट सर्किट ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
बक्सर के चौसा में बने पावर प्लांट का लोकार्पण करेंगे।
11,735 करोड़ की 6 बड़ी परियोजनाएं
प्रधानमंत्री मोदी आज कुल 11,735 करोड़ रुपये की लागत की 6 अहम परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे ।
1. बक्सर के चौसा में 660 मेगावाट का थर्मल पावर प्लांट
2. मुंगेर में सीवरेज नेटवर्क और एसटीपी परियोजना
3. मुजफ्फरपुर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर
4. गंगा नदी पर बना सिमरिया 6 लेन पुल
5. बख्तियारपुर से मोकामा एनएच 31 फोरलेन कार्य
6. बिक्रमगंज-डुमरांव रोड का अपडेशन
चुनावी साल में लगातार दौरे
पीएम मोदी का यह दौरा बिहार के चुनावी परिदृश्य में अहम माना जा रहा है। इससे पहले वे मोतिहारी, सीवान और बिक्रमगंज (रोहतास) में भी कार्यक्रम कर चुके हैं। लगातार हो रहे दौरों को आगामी विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है।
पीएम मोदी का कहना है कि “बिहार विकास की नई उड़ान भर रहा है और इन परियोजनाओं से राज्य को ऊर्जा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना और कनेक्टिविटी के क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलेगा।”