जोहार हिंदुस्तान | उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक निजी स्कूल के 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही शिक्षक पर गोली चला दी। सबसे हैरानी की बात यह रही कि छात्र तमंचा लंच बॉक्स में छिपाकर स्कूल लाया था और मौका मिलते ही इस खौफनाक घटना को अंजाम दे दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गोली शिक्षक के दाहिने कंधे के नीचे लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल शिक्षक को तुरंत निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
विवाद से वारदात तक
जानकारी के मुताबिक, यह विवाद तब शुरू हुआ जब शिक्षक ने छात्र को अनुशासनहीनता के चलते थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज़ छात्र ने गुस्से में बदला लेने का मन बना लिया। अगले ही दिन वह अपने लंच बॉक्स में तमंचा छिपाकर स्कूल पहुंचा और कक्षा में ही शिक्षक पर गोली चला दी।
स्कूल में मची अफरा-तफरी
गोली चलते ही स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। अन्य छात्र-छात्राएं डर के मारे क्लास से बाहर भागने लगे। मौके पर पहुंचे स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने घायल शिक्षक को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने लिया छात्र को हिरासत में
घटना की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र को हिरासत में ले लिया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि नाबालिग छात्र को तमंचा कहां से मिला और इसमें किसकी भूमिका है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह मामला बेहद गंभीर है और छात्र पर जुवेनाइल एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हथियार उपलब्ध कराने वालों की भी तलाश जारी है।