जोहार हिंदुस्तान | राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र का एक जवान उत्तराखंड में आई प्राकृतिक आपदा के बाद से लापता है। 20 वर्षीय अजित सिंह राजपूत पुत्र सूरज सिंह जादौन (गांव बुडबुडरा, ग्राम पंचायत भरतून) 14 राजपूताना राइफल्स यूनिट (जोधपुर) का जवान है। परिवार ने आशंका जताई है कि उत्तरकाशी जिले के हर्षिल स्थित आर्मी कैंप में आए मलबे और पानी की चपेट में आकर वह लापता हो गया।
ट्रेनिंग के लिए गया था उत्तराखंड
जानकारी के अनुसार, अजित सिंह 15 दिन पहले आर्मी ट्रेनिंग के लिए उत्तराखंड गया था। वहां अचानक आई आपदा ने हालात बिगाड़ दिए। घटना के बाद से परिजनों को उसकी कोई खबर नहीं मिली है।
परिवार की चिंता बढ़ी
परिवार का कहना है कि लगातार प्रयासों के बावजूद सेना के अधिकारियों से कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही। छोटे भाई अजीत सिंह राजपूत ने बताया कि उन्होंने सेना के कैंप और अधिकारियों से कई बार संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला।
अधिकारियों से लगाई गुहार
परिवार ने कर्नल हर्षवर्धन त्यागी (जेसियो, हर्षिल) से भी संपर्क किया, लेकिन जवान की लोकेशन और स्थिति को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। इसके बाद परिजनों ने जिला कलेक्टर नीलिमा तक्षक और उत्तरकाशी कलेक्टर प्रशांत कुमार आर को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।
क्षेत्रीय नेताओं से भी मुलाकात
परिजन रविवार को क्षेत्रीय विधायक हनुमान प्रसाद कसाना से भी मिले और सेना के जवान की सुरक्षित वापसी के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की।
परिवार में मातम जैसा माहौल
20 वर्षीय अजित सिंह की गुमशुदगी से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। घर पर माँ-पिता, 2 भाई और 2 बहनें उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। परिजनों ने सरकार और सेना से अपील की है कि जवान का जल्द से जल्द सुराग लगाया जाए।