जोहार हिंदुस्तान | रांची : देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस पर रांची स्थित अपने आवासीय कार्यालय में मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्र की आज़ादी के गौरवशाली इतिहास को नमन किया। इस मौके पर गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर देश की एकता, अखंडता और प्रगति के संकल्प को दोहराया।
अपने संबोधन में हफीजुल हसन अंसारी ने कहा.. “यह दिन हमें उन अमर वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का है, जिनके त्याग, बलिदान और संघर्ष ने हमें आज़ादी का अनमोल उपहार दिया। हमारा राष्ट्र सदा इन महान नायकों का ऋणी रहेगा। उनके सपनों को साकार करने के लिए हमें एकजुट होकर देश की एकता, समृद्धि और प्रगति के लिए कार्य करना होगा।”
उन्होंने आगे कहा “आज का दिन हमें न केवल अपनी आज़ादी की कीमत को याद दिलाता है, बल्कि यह भी प्रेरित करता है कि हम अपने देश को और मजबूत, समावेशी और विकसित बनाने के लिए संकल्पबद्ध रहें।”
समारोह का समापन राष्ट्रगान और भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ हुआ, जिसने पूरे माहौल को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।