जोहार हिंदुस्तान | उत्तर प्रदेश : फतेहपुर में 11 अगस्त 2025 को हुई धार्मिक उन्माद और नवाब अब्दुल समद के ऐतिहासिक मक़बरे पर हमला और तोड़फोड़ की घटना के विरोध में AIMIM ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के नाम जिला अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है। AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के निर्देश पर, फतेहपुर AIMIM जिला अध्यक्ष एडवोकेट मोहिउद्दीन फ़ारूक़ी और युथ जिला अध्यक्ष क़ासिम सिद्दीकी ने मंगलवार को जिला अधिकारी के माध्यम से यह ज्ञापन प्रेषित किया।
यह ज्ञापन उस घटना के संदर्भ में दिया गया, जिसमें कुछ असामाजिक तत्वों ने धार्मिक उकसावे के तहत नवाब अब्दुल समद (रह.) के ऐतिहासिक मक़बरे पर हमला और मकबरे वाले क्षेत्र के आसपास तोड़फोड़ कर, शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की।
ज्ञापन में AIMIM की प्रमुख माँगें
नवाब अब्दुल समद (रह.) के मक़बरे की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
तोड़फोड़ एवं कानून उल्लंघन में शामिल व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई हो।
ज्ञापन सौंपने के दौरान पार्टी पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं में शहर अध्यक्ष आमिर अली, युथ संयुक्त सचिव मोहम्मद फैज़, संगठन मंत्री हसीब अहमद, मोहम्मद अरमान, जिला कार्यकारिणी सदस्य व युवा जिला सचिव ज़ैनुल आबिदीन, वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट फरजान उद्दीन, एडवोकेट अभय सिंह, मोहम्मद एहतिशाम, मोहम्मद सुहैल, अब्दुल्ला सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।