जोहार हिंदुस्तान | नई दिल्ली : कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सांसद राजीव प्रताप रूडी ने शानदार जीत दर्ज की है। जीत के बाद उन्होंने इसे अपने पूरे पैनल की जीत बताया और सभी दलों के सांसदों का आभार व्यक्त किया।
रूडी ने कहा, “मैं 100 से अधिक वोटों से जीता हूं। यह केवल मेरी नहीं, बल्कि मेरे पैनल की जीत है। इस जीत में हर किसी ने अपनी पार्टी की सीमाओं से ऊपर उठकर योगदान दिया। मेरे पैनल में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और निर्दलीय सांसद शामिल थे।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह नतीजा संसदीय सौहार्द्र और आपसी सहयोग का प्रतीक है, जिसमें विचारधारा से ऊपर उठकर सभी ने लोकतांत्रिक भावना के साथ मतदान किया।
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव हर साल सांसदों और सदस्यों के बीच होते हैं, जिसमें संगठन के प्रशासन और गतिविधियों की जिम्मेदारी तय की जाती है। इस बार की जीत से BJP सांसद रूडी के नेतृत्व और उनकी लोकप्रियता को मजबूती मिली है।