जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आज परिसदन, लोहरदगा में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में नगर निकायों में पिछड़े वर्गों को आरक्षण की पात्रता तय करने हेतु डोर-टू-डोर सर्वे रिपोर्ट की समीक्षा, जिले में पिछड़े वर्गों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक स्थिति का अध्ययन तथा लंबित मामलों पर चर्चा की गई।
बैठक में जाति, आवासीय और नॉन-क्रीमी लेयर प्रमाण-पत्र के लंबित आवेदनों को नियम के तहत जल्द जारी करने का निर्देश दिया गया। भूमि म्यूटेशन के लंबित मामलों को अंचल स्तर से त्वरित निपटाने पर जोर दिया गया।
वन्य जीवों से हुई क्षति, आगजनी, सर्पदंश, मकान और फसल हानि जैसी घटनाओं में प्रभावित लोगों को अधिकतम मुआवजा देने और मुआवजा योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने पर बल दिया गया। छात्रवृत्ति और साइकिल वितरण योजनाओं, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, आवासीय विद्यालयों के निरीक्षण, पशुपालन और मत्स्य विकास योजनाओं की भी समीक्षा हुई।
मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना व बिरसा कूप संवर्द्धन योजना में पौधों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और श्रमिक पंजीकरण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के बाद आयोग की टीम ने लोहरदगा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 4, 10, 13, 16 और 17 में बूथ स्तर पर मतदाता सत्यापन किया, जिसमें मतदाता सूची और एपिक नंबर का मिलान सही पाया गया।
इस अवसर पर आयोग के सदस्य नंदकिशोर मेहता, नरेश वर्मा, लक्ष्मण यादव, समेत जिले के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।