जोहार हिंदुस्तान डेस्क | उत्तर प्रदेश : संभल पुलिस ने खाद्य सुरक्षा और आम जनता की सेहत से खिलवाड़ करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने नकली देसी घी बनाने और उसे मशहूर ब्रांड के नाम पर बेचने वाले पांच कारोबारियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आशु जैन, सुदेश जैन, प्रवीण जैन, अरुण कुमार और आबिद के रूप में हुई है। ये सभी मेरठ और बागपत के रहने वाले हैं।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह गैंग डालडा और रिफाइंड ऑयल में देसी घी का एसेंस मिलाकर उसे तैयार करता था। तैयार नकली घी को अमूल, मधुसूदन और मदर डेयरी जैसी नामी कंपनियों के पैकेट और रैपर में पैक कर मार्केट में सप्लाई किया जाता था, ताकि ग्राहकों को यह असली लगे।
पुलिस के अनुसार, यह गैंग हर महीने लगभग 1500 लीटर नकली देसी घी तैयार करता था। अब तक ये लोग करीब 54,000 लीटर नकली घी बाजार में बेच चुके हैं, जिससे लोगों की सेहत को गंभीर खतरा पहुंचा है।
पकड़े गए माल और मशीनों को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन जुड़ा हुआ है।
खाद्य विभाग ने जनता से अपील की है कि वे सामान खरीदते समय ब्रांड की सील और पैकिंग को ध्यान से जांचें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।