जोहार हिंदुस्तान डेस्क | दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मामूली स्कूटी पार्किंग विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा कि वह खूनी संघर्ष में बदल गया।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार 7 अगस्त की देर रात करीब 11 बजे निजामुद्दीन इलाके में आसिफ कुरैशी का किसी से स्कूटी पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद कुछ ही मिनटों में हिंसा में बदल गया, जिसके बाद आरोपियों ने आसिफ पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल आसिफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना इतनी अचानक हुई कि कोई कुछ समझ पाता, उससे पहले ही हमला हो चुका था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
फिलहाल हत्या से पूरे इलाके में सनसनी है। परिवार और जानने वालों में गहरा आक्रोश और सदमा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कानून के हवाले किया जाएगा।