जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा आयोजित झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के आधार पर गणित एवं विज्ञान (कक्षा 6 से 8) विषय में सफल एवं अनुशंसित अभ्यर्थियों की जिला स्तरीय काउंसिलिंग आगामी 12 अगस्त 2025 को समाहरणालय परिसर स्थित अभिलाषा सभाकक्ष लोहरदगा में आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद के निर्देशानुसार जारी सूचना में बताया गया है कि काउंसलिंग में कुल 19 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है, जिन्हें आयोग ने सफल एवं अनुशंसित घोषित किया है। इन अभ्यर्थियों की सूची, जांच-पत्रक, दिशा-निर्देश एवं समय-सारणी जिले की आधिकारिक वेबसाइट www.lohardaga.nic.in पर उपलब्ध है।
काउंसलिंग में इन दस्तावेजों के साथ पहुंचे अभ्यर्थी
सभी सफल एवं अनुशंसित अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे नीचे दिए गए बिंदुओं का कड़ाई से पालन करें:
🔹 निर्धारित जांच-पत्रक को सही-सही भरकर,
🔹 सभी शैक्षणिक/प्रशैक्षणिक मूल प्रमाण-पत्रों के साथ,
🔹 उनकी दो स्व-अभिप्रमाणित छायाप्रति सहित,
🔹 क्रमवार क्रमविन्यास के अनुसार दो फोल्डर में संधारित करके काउंसलिंग स्थल पर समय से पहुंचे।
फोल्डर के ऊपरी हिस्से में बड़े अक्षरों में नाम, पिता का नाम, अनुक्रमांक, कोटि एवं विषय स्पष्ट रूप से लिखा होना अनिवार्य है।
काउंसलिंग का निर्धारित कार्यक्रम इस प्रकार है:
📌 विषय: गणित एवं विज्ञान (कक्षा 6 से 8)
📅 तारीख: 12 अगस्त 2025
⏰ समय: पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक
📍 स्थान: अभिलाषा सभाकक्ष, समाहरणालय परिसर, लोहरदगा
अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत सूचना भी भेजी गई
उक्त सभी अभ्यर्थियों को उनके व्हाट्सएप, एसएमएस एवं ईमेल के माध्यम से भी व्यक्तिगत रूप से सूचित किया जा चुका है।
संपर्क सूत्र:
यदि इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी या सहायता की आवश्यकता हो, तो अभ्यर्थी निम्नलिखित मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
📱 77638 53880
📱 99317 08693