जोहार हिंदुस्तान | नई दिल्ली : मुंबई, कोलकाता और रांची से एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। 730 करोड़ रुपये से अधिक के जीएसटी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज तीन राज्यों के 12 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। यह कार्रवाई काले धन की हेराफेरी, फर्जी बिलिंग और टैक्स चोरी जैसे गंभीर मामलों को लेकर की गई है।
जानकारी के अनुसार, ईडी की यह कार्रवाई झारखंड के कुछ कारोबारियों और उससे जुड़े कंपनियों और सहयोगियों पर केंद्रित है। झारखंड की राजधानी रांची में आठ ठिकानों पर छापेमारी की गई है, जिनमें पीपी कंपाउंड, मेन रोड, कांटाटोली और हरमू जैसे प्रमुख इलाकों के नाम शामिल हैं।
इसी तरह कोलकाता और मुंबई में भी ईडी की टीमें सक्रिय हैं और संदिग्ध परिसरों में दस्तावेजों की जांच और डिजिटल साक्ष्यों को खंगालने का काम चल रहा है। इस पूरे घोटाले में फर्जी कंपनियों के जरिए इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गलत फायदा उठाया गया है और सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, इस घोटाले में हवाला नेटवर्क, बोगस फर्म और शेल कंपनियों की भी भूमिका सामने आ सकती है। ईडी ने अभी तक कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डाटा, मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए हैं। कई संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।
फिलहाल ईडी की यह कार्रवाई जारी है और आने वाले समय में और भी बड़ी गिरफ्तारियों और खुलासों की उम्मीद की जा रही है।