जोहार हिंदुस्तान | झारखंड के धनबाद जिले से जुड़े कुख्यात अपराधी और चार लाख के इनामी आशीष रंजन उर्फ छोटू को उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रयागराज में एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है। यह एनकाउंटर देर रात प्रयागराज के बाहरी इलाके में हुआ, जहां छोटू पुलिस पर फायरिंग करते हुए पकड़ा गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, छोटू के पास से एक AK-47 राइफल, एक पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं। यह वही छोटू है जिस पर झारखंड में दर्जनों संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या, रंगदारी, लूट और गैंगवार शामिल हैं। उस पर झारखंड पुलिस ने 4 लाख का इनाम घोषित किया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छोटू प्रयागराज में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। गुप्त सूचना के आधार पर यूपी पुलिस ने घेराबंदी की और उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा, लेकिन जवाब में छोटू ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में छोटू मारा गया।
एनकाउंटर के बाद झारखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस की संयुक्त टीम पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छोटू यूपी में किन अपराधियों के संपर्क में था और उसकी अगली साजिश क्या थी।
इस एनकाउंटर के बाद झारखंड के अपराध जगत में हलचल मच गई है। धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं पुलिस का कहना है कि अपराधियों को कानून से बचने का कोई रास्ता नहीं मिलेगा।