जोहार हिंदुस्तान | झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार के दौरान एक भावुक क्षण देखने को मिला, जिसने हर किसी का दिल छू लिया। जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पिता को मुखाग्नि दी, तो वह भावनाओं से पूरी तरह टूट गए। इसी क्षण कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उन्हें आगे बढ़कर गले से लगाया, ढांढस बंधाया और भाई की तरह संभाला।
झारखंड की राजनीति के स्तंभ रहे शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा एक युग का अंत है लेकिन उनके पुत्र हेमंत सोरेन के उस कठिन क्षण में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का साथ यह दिखाता है कि राजनीतिक मतभेदों से परे भी रिश्तों की एक डोर होती है, जो सबसे मुश्किल वक्त में साथ खड़ी रहती है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भावुक पल
अंत्येष्टि के दौरान का यह मार्मिक दृश्य कैमरों में कैद हो गया और अब यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। लोग इसे राजनीति से परे मानवता और भावनात्मक समर्थन का प्रतीक बता रहे हैं। इस क्षण में सिर्फ एक नेता नहीं, एक बेटा अपने पिता को अंतिम विदाई दे रहा था और दो युवा नेता उसे टूटने नहीं देना चाहते थे।
सोशल मीडिया पर इस दृश्य को देख लोग भावुक हो गए।
कई यूज़र्स ने लिखा…
“राजनीति में बहुत कुछ बदल सकता है, लेकिन यह अपनापन बहुत दुर्लभ है।”
“राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने जो किया, वह एक इंसान के तौर पर बेहद सराहनीय है।”
रिश्तों की राजनीति से परे मानवीयता
यह दृश्य सिर्फ एक अंतिम संस्कार का नहीं था, बल्कि एक ऐसा पल था जिसने इंसानी रिश्तों और मानवीय संवेदनाओं की ताक़त को सामने ला दिया।
जहां एक बेटे के रूप में हेमंत सोरेन बिखर रहे थे, वहीं राहुल और तेजस्वी ने मित्रता, भाईचारे और संवेदना का गहरा परिचय दिया।