जोहार हिंदुस्तान | लोहरदगा : नव युवक सरना समिति एवं आर्यन्स क्लब के तत्वावधान में, संरक्षक सुधीर टोप्पो की अगुवाई में वीर बुद्धू भगत फ्रेंड्स मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय मैदान, लोहरदगा में सम्पन्न हुई। यह टूर्नामेंट विश्व आदिवासी दिवस (9 अगस्त) से लेकर स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) तक आयोजित किया जाएगा।
बैठक में आयोजन से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया और विभिन्न कार्यों को व्यवस्थित रूप से संपन्न करने के लिए सदस्यों को अलग-अलग टीमों में विभाजित कर कार्यक्षेत्र और जिम्मेदारियां सौंपी गईं। सभी सदस्यों से आयोजन में शारीरिक और आर्थिक सहयोग की अपील की गई। साथ ही, बाहरी सहयोग के लिए एक विशेष टीम गठित कर स्थानीय व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से सहयोग लेने का निर्णय भी लिया गया।
बैठक के अंत में झारखंड की पहचान, आंदोलन के महानायक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए आयोजन समिति की ओर से दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस महत्वपूर्ण बैठक में अभिनव सिद्धार्थ भगत, मनोज भगत, मनोज सोन तिर्की, बसंत तिर्की, सजाल तिर्की, मुकेश एक्का, विनोद लकड़ा, अनवर अंसारी, वीरेंद्र भगत, कुलदीप उरांव, राज लकड़ा, जितेंद्र उरांव, कार्तिक कुजूर, दीपक कुजूर, सुधीर उरांव, अरुण महली, अभिषेक उरांव, दलीप उरांव, कृष्णा उरांव, रोहित उरांव, अंकित हीरो, रोशन उरांव, कमलेश कांडी, आशीष टोप्पो, संतोष केरकेट्टा, अमित अंबर मिंज, अजीत पन्ना, विक्रम टोप्पो, नंदू भगत, प्रमोद कुमार पांडा, रंजन कुमार, शंकर भगत, संतोष मिंज, सतीश उरांव, सौरव मिंज, अभिषेक भगत, आलोक एक्का, शशिकांत पप्पू, विवेक उरांव, शशिकांत उरांव, विकास टोप्पो, दिवाकर उरांव और रोशन मुंडा सहित बड़ी संख्या में आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
आयोजन समिति ने सभी समाजसेवियों, युवाओं एवं खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में अपना सहयोग दें और बड़ी संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें।