जोहार हिंदुस्तान डेस्क | दिल्ली पुलिस ने एक 21 साल पुराने हत्या के आरोपी को उत्तर प्रदेश के लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम वीरपाल है, जिसने साल 2004 में अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार, वह पत्नी से खुश नहीं था और हत्या के बाद नई पहचान बनाकर लखनऊ में छिप गया था।
नाम बदलकर जी रहा था नई ज़िंदगी
हत्या के बाद फरार वीरपाल ने अपना नाम बदलकर विजय उर्फ रामदयाल रख लिया और लखनऊ में दिहाड़ी मजदूरी करने लगा। वहाँ उसने एक और शादी कर ली और बिल्कुल सामान्य ज़िंदगी जी रहा था।
21 साल तक दिल्ली पुलिस उसे खोज नहीं पाई — लेकिन एक पुराने इनपुट और तकनीकी सर्विलांस की मदद से आखिरकार पुलिस ने लखनऊ से उसे धर दबोचा।
कैसे हुआ भंडाफोड़?
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक पुराने केस की फाइल रीओपन करते वक्त संदेह हुआ, और उन्होंने टेक्निकल सर्विलांस व स्थानीय मुखबिरों की मदद से उसकी लोकेशन लखनऊ में ट्रेस की। जब टीम ने रामदयाल के बारे में पड़ताल की, तो धीरे-धीरे वीरपाल की असलियत सामने आने लगी।
क्या था मामला?
साल 2004 में वीरपाल ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उसने शव को ठिकाने लगाया और घर से फरार हो गया। FIR के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। इस दौरान वह पहचान बदलकर अलग राज्य में दूसरी जिंदगी जीने लगा।
पुलिस का बयान
दिल्ली पुलिस अधिकारी ने बताया.. “आरोपी बेहद शातिर तरीके से पहचान बदलकर दूसरी शादी कर चुका था, लेकिन आखिरकार 21 साल बाद क़ानून के लंबे हाथों ने उसे पकड़ ही लिया। अब उसे दिल्ली लाया गया है और पुराने हत्या केस में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।