जोहार हिंदुस्तान डेस्क/नई दिल्ली : झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी आज दिल्ली के अपोलो अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने झारखंड के शिक्षा मंत्री रहे रामदास सोरेन की तबीयत का हालचाल लिया।
गौरतलब है कि रामदास सोरेन कल बाथरूम में अचानक गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गिरने से उनके सिर में गहरी चोट लगी और ब्रेन में ब्लड क्लॉट बन गया। इसके बाद से उन्हें तत्काल अपोलो अस्पताल में भर्ती कर लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।
डॉ. इरफान अंसारी ने अस्पताल में पहुंचकर डॉक्टरों की विशेषज्ञ टीम से उनकी चिकित्सा की मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने रामदास सोरेन के परिजनों से भी मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।
डॉ. इरफान अंसारी ने रामदास सोरेन के पुत्र से विशेष रूप से भेंट कर मनोबल मज़बूती से बनाए रखने की बात कही। इस दौरान जेएमएम नेता कुणाल सारंगी भी उनके साथ मौजूद रहे।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, शिक्षा मंत्री की हालत अभी भी गंभीर किंतु स्थिर बताई जा रही है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम चौबीसों घंटे निगरानी कर रही है। आधुनिक चिकित्सा सुविधा के तहत इलाज जारी है और डॉक्टरों ने धीरे-धीरे सुधार के संकेत भी दिए हैं।
इस अवसर पर डॉ. इरफान अंसारी ने कहा.. रामदास सोरेन जी हमारे सहयोगी ही नहीं, बल्कि झारखंड के समर्पित जनसेवक हैं। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना हम ईश्वर से करते हैं। पूरा झारखंड उनके साथ खड़ा है।”