जोहार हिंदुस्तान डेस्क: देश के करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत 20वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत लाभुक किसानों के बैंक खातों में सीधे 2000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री मोदी एक विशेष कार्यक्रम में बटन दबाकर देशभर के 9.3 करोड़ से अधिक किसानों को लगभग 18,000 करोड़ रुपए की राशि वितरित करेंगे।
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?
PM-KISAN योजना भारत सरकार की प्रमुख किसान कल्याण योजना है, जिसकी शुरुआत 1 दिसंबर 2018 से हुई थी। इस योजना के तहत:
देश के पात्र सीमांत और लघु किसानों को हर साल 6000 रुपए की सहायता राशि तीन किस्तों में दी जाती है।
हर चार महीने में 2000-2000 रुपए की किस्त किसानों के सीधे बैंक खातों में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के ज़रिए भेजी जाती है।
20वीं किस्त का महत्त्व
यह 20वीं किस्त देशभर के किसानों को उनके खेतीबाड़ी के खर्चों में राहत देने के उद्देश्य से दी जा रही है।
यह किस्त खरीफ सीजन में आने वाली है, जिससे किसानों को बीज, खाद और सिंचाई के खर्चों में मदद मिलेगी।
कई राज्यों में अभी भी सूखा और बारिश की असमानता की मार झेल रहे किसानों के लिए यह आर्थिक सहारा बनेगी।
पात्रता और लाभ
योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं किसानों को मिलेगा, जिन्होंने योजना के तहत ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी कर ली है।
जिन किसानों ने अभी तक e-KYC नहीं कराया है, उनकी किस्त अटकी रह सकती है।
e-KYC किसान PM-KISAN पोर्टल या नजदीकी CSC केंद्र के माध्यम से कर सकते हैं।
ऐसे चेक करें कि पैसा आया या नहीं
1. https://pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
2. “Beneficiary Status” पर क्लिक करें।
3. अपना आधार नंबर या मोबाइल नंबर दर्ज करें।
4. आपको बताएगा कि किस्त आपके खाते में पहुंची या नहीं।
क्या बोले पीएम मोदी?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है.. “हमारा प्रयास है कि देश के अन्नदाता को हरसंभव मदद मिले। पीएम किसान योजना के माध्यम से हम छोटे किसानों को सशक्त बना रहे हैं।”
नोट: अगर आप किसान हैं और आपकी किस्त अब तक नहीं आई है, तो अपने ग्राम सेवक, कृषि अधिकारी या CSC केंद्र से संपर्क करें।