जोहार हिंदुस्तान डेस्क/ लोहरदगा : नीति आयोग, भारत सरकार के सहयोग से लोहरदगा जिला में 2 अगस्त से 6 अगस्त 2025 तक “सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह-सह-आकांक्षा हाट” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन समाहरणालय के सामने मैदान में होगा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय कृषि, वन उत्पादों, हस्तशिल्प और कारीगरों के सामानों को बाजार से जोड़ना है, ताकि ग्रामीण उत्पादकों को बेहतर मूल्य और अवसर मिल सके।
कार्यक्रम के दौरान वित्तीय साक्षरता स्टॉल, केसीसी कार्यशाला, रेजिन व बांस कला पर कार्यशाला, पुस्तक पठन सत्र, लोगो मेकिंग प्रतियोगिता, और खेल आयोजन जैसे विविध कार्यक्रम होंगे। उपायुक्त डॉ. ताराचंद ने सभी संबंधित विभागों को तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया है।