झारखंड : राजधानी रांची के रातु प्रखंड के विभिन्न गांवों में आज AMYA (All Muslim Youth Association) द्वारा व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया। संगठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष नौशाद आलम के नेतृत्व में यह अभियान जाड़ी, बनपीड़ी, पूरियों, परहेपाट सहित कई ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया, जिसमें 4 अगस्त को आयोजित होने वाले झारखंड विधानसभा घेराव कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया।
गांव-गांव जाकर किया जा रहा है संवाद
AMYA की टीम ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उन्हें विधानसभा घेराव की आवश्यकता और उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। संगठन का कहना है कि सरकार की जनविरोधी नीतियों, अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे भेदभाव और सामाजिक न्याय की अनदेखी के खिलाफ यह आंदोलन जरूरी है।
अभियान में शामिल रहे कई प्रतिनिधि
इस जनसंपर्क अभियान में केंद्रीय उपाध्यक्ष नौशाद आलम के साथ-साथ AMYA के सक्रिय सदस्य नसीम अख्तर, आफताब आलम, शाहबाज आलम, राशिद अनवर, एवं मौलाना रब्बानी नदवी भी मौजूद रहे। इन सभी ने ग्रामीणों से अपील की कि.. अपने हक और सम्मान के लिए अब चुप बैठने का समय नहीं है। लोकतांत्रिक ढंग से अपनी आवाज़ को सरकार तक पहुंचाना होगा, और इसके लिए 4 अगस्त को विधानसभा घेराव में भारी संख्या में भाग लें।
युवाओं और बुजुर्गों ने दिया समर्थन
ग्रामीण क्षेत्रों में हुए संवाद के दौरान कई युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों ने AMYA के इस प्रयास का समर्थन करते हुए आश्वासन दिया कि वे 4 अगस्त के आंदोलन में शामिल होंगे और अपने अधिकारों की लड़ाई में भागीदारी निभाएंगे।
AMYA का संदेश – हक़ की बात, संविधान के साथ
AMYA के सदस्यों ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन किसी पार्टी या राजनीतिक एजेंडे के खिलाफ नहीं, बल्कि जनहित और सामाजिक न्याय के पक्ष में है। संगठन ने रांची के आसपास के सभी क्षेत्रों के नागरिकों से अपील की है कि वे इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन का हिस्सा बनें और अपनी मौजूदगी दर्ज कराएं।