झारखंड/लोहरदगा : जिला के कुडू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़की चापि स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आज शाम से 12 घंटे का अखंड हरी कीर्तन का आयोजन किया गया। धार्मिक आस्था और भक्ति से ओत-प्रोत इस आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं की सहभागिता रही।
विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई शुरुआत
इस पावन अवसर पर पुरोहित भूपाल पाठक के सान्निध्य में पूजा-अर्चना एवं यज्ञ का आयोजन किया गया। यजमान द्वारा विधिवत पूजन संपन्न कराया गया, जिसके बाद कीर्तन की शुरुआत “हरे राम, हरे कृष्ण” के जयघोष के साथ हुई। मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र भक्ति के रंग में रंग गया।
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की उपस्थिति
कीर्तन में स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने श्रद्धा भाव से भाग लिया। माहौल पूरी तरह से धार्मिक और शांतिपूर्ण बना रहा। श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर भगवान शिव की आराधना की और रात्रि भर हरी कीर्तन में सम्मिलित होकर पुण्य अर्जित किया।
मनोकामना पूर्ति का केंद्र है यह मंदिर
इस मौके पर पुरोहित भूपाल पाठक ने कहा कि.. यह शिव मंदिर वर्षों पुराना और अत्यंत चमत्कारी है। यहाँ जो भी भक्त श्रद्धा पूर्वक अपनी मनोकामना भगवान भोलेनाथ से माँगते हैं, उनकी सभी इच्छाएँ पूर्ण होती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि श्रावण मास के दौरान यहाँ विशेष पूजन और रुद्राभिषेक का आयोजन लगातार किया जाता है और दूर-दराज से भक्तगण यहाँ पहुँचते हैं।
हर हर महादेव” के उद्घोष से गूंजा मंदिर प्रांगण
यह आयोजन भक्तों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा और सामाजिक एकता का प्रतीक बनकर सामने आया। ग्रामीणों ने इस पहल को सराहा और इसे हर वर्ष बड़े स्वरूप में आयोजित करने की मांग की।