झारखंड/लोहरदगा: नगर क्षेत्र के न्यू रोड निवासी एवं स्वर्गीय तलत महमूद के छोटे भाई जियारत हुसैन उर्फ मंझला, जो सदर अस्पताल में टेक्निशियन के पद पर कार्यरत थे, का निधन बुधवार देर शाम हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके आकस्मिक निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुखद समाचार के मिलते ही लोहरदगा विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने गहरा शोक व्यक्त किया और निर्देश दिया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाए।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने की पहल
विधायक के निर्देश पर लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को सिविल सर्जन राजू कच्छप से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने जियारत हुसैन के आश्रित को सदर अस्पताल में नौकरी देने और आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हाजी शकील अहमद, जिला महासचिव सामूल अंसारी, युवा जिलाध्यक्ष विशाल डुंगडुंग, गुलाम अंसारी सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।
डॉ. रामेश्वर उरांव ने स्वयं भी सिविल सर्जन से फोन पर बात कर प्रोविजनल फंड से सहायता देने और मृतक के आश्रित को तत्काल संविदा पर नौकरी उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
विधायक डॉ. उरांव ने जताया शोक
डॉ. उरांव ने कहा, स्वर्गीय तलत महमूद से हमारे पारिवारिक संबंध रहे हैं। उनके छोटे भाई का निधन अत्यंत दुखद है। दुख की इस घड़ी में हम परिवार के साथ खड़े हैं और हर संभव मदद की जाएगी।