झारखंड: रामगढ़ जिले में आफताब अंसारी की हत्या और जमीनी स्तर पर कार्रवाई में हो रही ढिलाई को लेकर समाजसेवी रमज़ान कुरैशी ने गठबंधन सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि आज जरूरत है कि तमाम मुस्लिम संगठन और समाज एकजुट होकर काम करें, क्योंकि मौजूदा सरकार मुस्लिम विरोधी मानसिकता से काम कर रही है।
उन्होंने विशेष रूप से रामगढ़ में आफताब अंसारी की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि.. गठबंधन सरकार इस हत्याकांड पर चुप है। दोषियों पर कार्रवाई अब तक नहीं हुई है, जो न्याय और संवैधानिक व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है।
कांग्रेस को वोट दिया, लेकिन हक नहीं मिला
रमज़ान कुरैशी ने याद दिलाया कि रामगढ़ विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समुदाय ने पूरी मजबूती के साथ महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन किया और उन्हें विजयी बनाया, लेकिन अब वही सरकार मुसलमानों के खून के छींटे पर खामोश है।
उन्होंने यह भी कहा कि
जमीअतुल मोमिनीन अपने स्तर पर ईमानदारी से काम कर रही है, लेकिन अब वक्त आ गया है कि सभी मुस्लिम तंजीमें, संगठन और सामाजिक मोर्चे एक साझा मंच बनाकर मिलकर आवाज़ उठाएं।
अंजुमन बचाओ मोर्चा ने की निंदा
अंजुमन बचाओ मोर्चा ने रामगढ़ की घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है। मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाया तो राज्यभर में विरोध तेज़ होगा।