उत्तर प्रदेश के एक अज्ञात क्षेत्र की एक मस्जिद की दीवार पर ‘हिंदू रक्षा दल’ से जुड़ा एक युवक पोस्टर चिपकाते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस घटना को लेकर लोगों में ग़ुस्सा है और #UPPolice को टैग करते हुए कई लोगों ने X (पूर्व में ट्विटर) पर शिकायतें दर्ज की हैं।
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, घटना पर यूपी पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, न ही किसी प्रकार की गिरफ्तारी की पुष्टि हुई है। सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठा रहे हैं कि “अगर यही घटना उलटी होती — यानी किसी मस्जिद के बजाय मंदिर पर कुछ चिपकाया जाता — तो अब तक गिरफ्तारी हो चुकी होती।”
वीडियो में युवक खुलेआम मस्जिद की बाहरी दीवार पर ‘हिंदू रक्षा दल’ नामक संगठन से संबंधित पोस्टर चिपकाते देखा जा सकता है। इस पर धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की आशंका जताई जा रही है।
सवाल उठते हैं
धार्मिक स्थलों पर इस तरह की गतिविधियाँ किस कानून के तहत आती हैं?
क्या पुलिस समान रूप से सभी मामलों में कार्रवाई करती है?
क्या इस तरह के मामलों में प्रशासन की चुप्पी स्थिति को और गंभीर बना सकती है?
जनता की मांग:
लोगों ने तत्काल जांच और निष्पक्ष कार्रवाई की मांग की है, ताकि धार्मिक स्थलों की पवित्रता बनी रहे और कानून का राज कायम हो।