जोहार हिंदुस्तान नेशनल डेस्क : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर AIMIM ने अपनी रणनीतिक तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान और राष्ट्रीय प्रवक्ता एडवोकेट आदिल हसन ने आज दिल्ली स्थित AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी से उनके आवास पर एक अहम मुलाक़ात की।
बैठक में बिहार चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति, सीटों के चयन, जनसंपर्क अभियान और गठबंधन के संभावनाओं पर गंभीर विमर्श हुआ। पार्टी नेतृत्व ने इस बार के चुनाव में AIMIM को निर्णायक भूमिका में लाने और बड़ी कामयाबी दिलाने की दिशा में ठोस रणनीति अपनाने की बात कही।
नेताओं के मुताबिक, बिहार के कई जिलों में AIMIM का जनाधार तेजी से बढ़ा है और युवाओं, छात्रों, महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदायों के बीच पार्टी की लोकप्रियता मजबूत हुई है। आने वाले समय में AIMIM कई क्षेत्रों में मजबूत उम्मीदवारों को मैदान में उतारने जा रही है।
बैठक को लेकर पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि
यह मुलाकात केवल एक शिष्टाचार भेंट नहीं, बल्कि बिहार की राजनीतिक दिशा तय करने वाली रणनीतिक बैठक थी। AIMIM ज़मीनी मुद्दों और संवैधानिक अधिकारों के साथ चुनाव में उतरेगी।