नई दिल्ली/लोहरदगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संसद में दिए गए भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुखदेव भगत ने कहा है कि प्रधानमंत्री का भाषण दुखद, असंवेदनशील और सवालों से बचने वाला था।
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने संसद में ‘विजयोत्सव’ की बात की, लेकिन क्या हमारी अंतरात्मा इतनी मर चुकी है कि हम पहलगाम में 26 निर्दोष लोगों की जान जाने के बावजूद जश्न मना रहे हैं?” उन्होंने सवाल किया कि प्रधानमंत्री ने एक बार भी नहीं बताया कि इस हमले का जिम्मेदार कौन है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने चीन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जैसे अंतरराष्ट्रीय संदर्भों पर भी चुप्पी साधे रखी, जो बेहद चौंकाने वाला है। भगत ने आरोप लगाया कि “प्रधानमंत्री ने न तो राहुल गांधी और विपक्ष के सवालों का जवाब दिया, न ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कोई स्पष्टता दी।”
सांसद सुखदेव भगत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री का पूरा भाषण जवाब से ज़्यादा एक चुनावी प्रचार जैसा लग रहा था। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “शऐसा लग रहा था मानो वे संसद में नहीं, बल्कि बिहार में चुनाव प्रचार कर रहे हों।
सांसद सुखदेव भगत ने मांग की कि सरकार को पहलगाम जैसे हमलों पर जवाबदेही तय करनी चाहिए और शहीदों व पीड़ितों के परिवारों के प्रति सम्मान और संवेदना प्रकट करनी चाहिए, न कि केवल भाषणों और जश्न के माध्यम से बात को टालना चाहिए।