नई दिल्ली/लोहरदगा : लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत ने संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अब भी जिम्मेदारियों से भाग रही है, और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर पारदर्शिता से जवाब देने में विफल रही है। सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि कल संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा दिया गया बयान महज़ सेना की परंपराओं का महिमामंडन करने तक सीमित रहा, जबकि देश को उम्मीद थी कि वे ठोस नीतियों और सरकार की जवाबदेही पर बात करेंगे।
चीन और ट्रंप का नहीं हुआ जिक्र
सांसद ने केंद्र सरकार की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के मसलों पर चुप्पी को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री ने न तो चीन की गतिविधियों का कोई ज़िक्र किया, और न ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़े कूटनीतिक प्रसंगों की चर्चा की।
भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार
सुखदेव भगत ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार राष्ट्रीय सुरक्षा, सीमाओं की स्थिति और विदेश नीति जैसे गंभीर मामलों में जनता और संसद को अंधेरे में रख रही है। उन्होंने मांग की कि सरकार को इन विषयों पर खुलकर और स्पष्ट रूप से जवाब देना चाहिए।