झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया चौक के पास मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। कांवरियों से भरी एक बस और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिससे अब तक 18 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं कई अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
हादसा कैसे हुआ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कांवरियों से भरी बस बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर जा रही थी। इसी दौरान जमुनिया चौक के पास विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और कई कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई।
घायलों का इलाज जारी
घायलों को देवघर सदर अस्पताल और नजदीकी हेल्थ सेंटरों में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर किया जा सकता है।
प्रशासन मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य जारी है। जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे का आश्वासन दिया है।
कांवर यात्रा में मातम
यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब श्रावण मास के अंतिम सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की यात्रा पर निकले हैं। हादसे की खबर फैलते ही इलाके में शोक और मातम का माहौल है।