नई दिल्ली: बिहार में एसआईआर (Special Investigation Report) के विरोध में INDIA गठबंधन के सांसदों ने आज संसद भवन परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में कांग्रेस संसदीय दल (CPP) की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, INDIA गठबंधन के कई वरिष्ठ सांसद और नेता शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान सांसदों ने लोकतंत्र की रक्षा, निष्पक्ष चुनाव की मांग और केंद्र सरकार की कथित दमनात्मक नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद की।
प्रदर्शन में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुखदेव भगत भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। उन्होंने कहा कि “बिहार सहित देश के कई हिस्सों में लोकतंत्र को कमजोर करने की साजिश चल रही है। एसआईआर जैसे हथकंडों का इस्तेमाल कर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश हो रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”
सांसद सुखदेव भगत ने आगे कहा कि INDIA गठबंधन जनता की आवाज को संसद से लेकर सड़क तक पहुंचाने का काम कर रहा है और यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक लोकतंत्र की गरिमा और निष्पक्षता बहाल नहीं होती।
इस प्रदर्शन को लेकर देशभर की विपक्षी पार्टियों में रोष देखा जा रहा है और आने वाले समय में और व्यापक आंदोलनों की संभावना जताई जा रही है।