रांची/चान्हो: 04 अगस्त 2025 झारखंड विधानसभा घेराव को लेकर आज दिनांक 27 अगस्त 2025 को चान्हो प्रखंड के टाँगर पंचायत सचिवालय में आमया संगठन के द्वारा राउंड टेबल मीटिंग का आयोजन किया गया। मौके पर आमया संगठन केन्द्रीय अध्यक्ष एस अली ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के लिए शहादत देने वाले शहीदों का सपना अबतक पूरा नही हुआ राज्य में स्थानीय नीति नही बना, पिछड़ी जातियों को दरकिनार कर आबादी के अनुपात में आरक्षण से वंचित किया गया, झारखंड आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मुस्लिम समुदाय संवैधानिक अधिकारों और न्याय से वंचित है, माॅबलीचिंग जैसी घटनाओं लगातार बढ़ रही है, झारखंड के हज यात्री को कलकत्ता एयरपोर्ट से जेद्दा जाने के लिए विवश किया गया जबकी पूर्व में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची से हाजी जाते थे, अल्पसंख्यक युवाओं के त्रृण हेतू बजट नाकाफी है, प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतू मुख्यमंत्री निशुल्क अल्पसंख्यक कोचिंग योजना लम्बित है, उर्दू एकेडमी गठ़न का फाइल धूल झांक रहा है, बिहार सरकार से मिले उर्दू शिक्षक के पद पर बहाली करने के बजाए नियमविरुद्ध तरीके सरेंडर कर दिया गया, आलिम एवं फाजिल डिग्री की मान्यता समाप्त कि जा रही है वहीं फाजिल और बीएड डिग्री को माध्यमिक आचार्य उर्दू पद के बहाली से वंचित कर दिया गया।
राउंड टेबल मीटिंग की अध्यक्षता समाजसेवी एनामुल अंसारी के द्वारा किया गया।
मीटिंग में मुख्यरूप से आमया संगठन के पदाधिकारी रहमतुल्लाह अंसारी मौलाना अबुल कलाम आजाद, हाफिज अब्दुल इरशाद इमाम अजीज जावेद अख्तर, जियाउल रहमान, रिजवान अंसारी, हारिश आलम कलाम अंसारी इस्माइल अंसारी, कयूम अंसारी, हुसैन अंसारी, शाहबाज़ आलम अनीसुर रहमान कलीमुल्लाह अंसारी, सलमान अंसारी, सुहैल अंसारी साजिद अंसारी, नूर मोहम्मद रमजान अंसारी जलालुद्दीन अंसारी नासिर अंसारी रोजन अंसारी रेयासत अंसारी अब्बास अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।