बिहार: सितामढी जिला के बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र में गहराए पेयजल संकट को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक मुकेश कुमार यादव एक बार फिर जनता की समस्याओं को लेकर मुखर नजर आए। क्षेत्र के सभी 42 पंचायतों में उत्पन्न जल संकट को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने बिहार विधानसभा के शून्यकाल, प्रश्नकाल और कार्यस्थगन प्रस्ताव के माध्यम से यह मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने सरकार की उदासीनता पर कड़ा प्रहार करते हुए उसे कुंभकर्णी नींद से जगाने का कार्य किया है
पेयजल संकट पर प्रमुख घटनाक्रम और पहल
विधायक यादव ने पीएचईडी विभाग के मंत्री और मुख्य सचिव से की व्यक्तिगत मुलाकात बाजपट्टी की जल त्रासदी को रखा प्रमुख मुद्दे के रूप में विधायक की पहल पर सरकार ने सीतामढ़ी जिलाधिकारी को दिए पेयजल व्यवस्था के निर्देश बोखड़ा प्रखंड में चल रहे 3 जल टैंकरों के साथ अब अतिरिक्त 14 टैंकरों की मिली स्वीकृति
पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में अब राहत की उम्मीद बढ़ी
बिहार विधानसभा सत्र में भी विधायक मुकेश यादव पेयजल संकट को जन-सरोकार के बड़े मुद्दे के रूप में उठाने जा रहे हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि यह संकट प्रशासनिक लापरवाही और सरकारी निष्क्रियता का परिणाम है, और इसे नजरअंदाज़ नहीं किया जा सकता। विधायक की तत्परता और संवेदनशीलता ने एक बार फिर साबित किया है कि वे जनप्रतिनिधि नहीं, जनसंवेदना के प्रहरी हैं। बाजपट्टी की जनता की पीड़ा अब विधानसभा में गूंज रही है और सरकार को कार्रवाई के लिए बाध्य कर रही है।