JOHAR HINDUSTAN झारखंड के युवा पत्रकारों के द्वारा शुरू किया गया एक मुहीम है जो झारखंड और झारखंडियों के हक, अधिकार, न्याय और सम्मान की आवाज़ को बुलंद करने के लिए समर्पित है। हम उन मुद्दों को उठाते हैं जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया अक्सर नजरअंदाज कर देती है। चाहे वह हो बेरोजगारी, जल-जंगल-जमीन, किसान-मजदूर, या दबे-कुचले वर्गों की पीड़ा हो, यह सिर्फ एक न्यूज़ चैनल नहीं, बल्कि एक आंदोलन है जो सच्चाई, समानता और न्याय की आवाज़ को जन-जन तक पहुंचाने का काम करती है।